रेलवे प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल से परीक्षा विशेष गाड़ियों का चलाने का निर्णय


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल से परीक्षा विशेष गाड़ियों का चलाने का निर्णय लिया गया है।

1:- आज दिनांक  15.10.22 को 18:00 बजे गाड़ी संख्या 05110 देवरिया सदर से वाराणसी सिटी के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए 23:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

2 :- आज दिनांक  15.10.22 को 23:30 बजे गाड़ी संख्या 05130 वाराणसी सिटी  से गोरखपुर  के लिये परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए दिनांक 16.10.22 को 05:35 बजे  गोरखपुर पहुंचेगी।

3:-आज दिनांक  15.10.22 को 19:00 बजे  गाड़ी संख्या 05158 वाराणसी सिटी  से बलिया के लिये परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए  दिनांक 15.10.22 को 22:45 बजे  बलिया पहुंचेगी।

4:- दिनांक 16.10.22 को 04:00 बजे गाड़ी संख्या 05109 वाराणसी सिटी से देवरिया सदर के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दिनांक 16.10.22 को 08:30बजे देवरिया सदर पहुँचेगी।

5:- दिनांक  16.10.22 को 18:00 बजे गाड़ी संख्या 05110 देवरिया सदर से वाराणसी सिटी के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए  दिनांक 16.10.22 को 23:00 बजे  वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

6:- दिनांक  16.10.22 को 18:00 बजे गाड़ी संख्या 05129 गोरखपुर से वाराणसी सिटी  के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए  दिनांक 17.10.22 को 00:15 बजे  वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

7:- दिनांक  15.10.22 को 23:30 बजे गाड़ी संख्या 05161 बलिया से प्रयागराज रामबाग  के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए  दिनांक 16.10.22 को 07:15 बजे  प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

8:- दिनांक  16.10.22 को 18:00 बजे  गाड़ी संख्या 05162 प्रयागराज रामबाग से बलिया  के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह परीक्षा विशेष गाड़ी सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए  दिनांक 17.10.22 को 01:30 बजे  बलिया पहुंचेगी।



*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी मंडल। 





Post a Comment

0 Comments