लखनऊ 05 सितम्बर 2022 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाडी सं0 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संo 15009 गोरखपुर-मैलानी का प्रायोगिक ठहराव छः माह के लिए अगली सूचना तक दिनांक 04 सितम्बर 2022 से बृजमनगंज स्टेशन पर प्रारंभ हो गया है।
कल देर रात्रि दिनांक 04 सितंबर 2022 को बृजमनगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस को 22:22 बजे तथा गाडी सं0 15009 गोरखपुर- मैलानी को 23:53 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
0 Comments