बलिया : इस इलाके में 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बाधित रहेगी बिजली


बलिया। सिविल लाइन विद्युत उपकेन्द्र से निर्गत 33/11 केवी पर सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत नगर क्षेत्र के एनसीसी तिराहा से टाउन पालिटेक्निक चौराहे तक 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक 11 केवी एवं एलटी लाइन के शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है। जिसके कारण आपूर्ति प्रात:10 बजे से 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता खालिद फजल ने बताया कि संबन्धित पोषकों से आच्छादित क्षेत्रों के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर इस कार्य में सहयोग प्रदान करे। 



Comments