आज नवरात्रि के पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानें विशेष बातें



शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन आज 30 सितंबर दिन शुक्रवार को है. इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं. सबसे पहले मन में सवाल यह आता है कि मां स्कंदमाता कौन हैं? मां दुर्गा के पांचवे विग्रह या स्वरूप का अवतार क्यों हुआ?

शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन आज 30 सितंबर दिन शुक्रवार को है. इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं. मां स्कंदमाता की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और निःसंतान लोगों को संतान सुख की भी प्राप्ति होती है. सबसे पहले मन में सवाल यह आता है कि मां स्कंदमाता कौन हैं? मां दुर्गा के पांचवे विग्रह या स्वरूप का अवतार क्यों हुआ? इस देवी की गोद में छह मुख वाले कुमार कौन हैं? केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डाॅ. गणेश मिश्र से जानते हैं इन प्रश्नों का जवाब.

कौन हैं मां स्कंदमाता?

चार भुजाओं वाली मां स्कंदमाता देवी पार्वती या मां दुर्गा का पांचवा स्वरूप हैं. ये चार भुजाओं वाली माता शेर पर सवारी करती हैं. इनके हाथों में कमल पुष्प होता है और अपने एक हाथ से ये अपने पुत्र स्कंद कुमार यानि भगवान कार्तिकेय को पकड़ी हुई हैं. भगवान कार्तिकेय को ही स्कंद कुमार कहते हैं. स्कंदमाता का अर्थ है स्कंद कुमार की माता.

मां स्कंदमाता की क्यों हुई उत्पत्ति?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, संसार में जब तरकासुर का अत्याचार बढ़ने लगा तो सभी देवी, देवता, मनुष्य, गंधर्व, ऋषि-मुनि आदि चिंतित हो गए. उन सभी ने माता पार्वती से तरकासुर के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.

उसके पश्चात आदिशक्ति ने अपने तेज से 6 मुख वाले बालक स्कंद कुमार को जन्म दिया. आगे चलकर उनके हाथों ही तरकासुर का अंत हुआ और सभी को उसके अत्याचार से मुक्ति मिली. इस प्रकार से मां दुर्गा का पांचवा स्वरूप मां स्कंदमाता बनीं.

साभार-News18



Comments