बलिया : सामाजिक पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य कराये


बलिया। एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन लाभ प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों वेबसाइट- http://sspy-up.gov.in पर अपने बैंक खाते का आधार सीडिंग कराते हुए स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण अवश्यक करा लें। पेंशन प्राप्त कर रहे जिन लाभार्थियों के आधार अथेंटिकेशन नहीं होंगे, उन्हें भविष्य में दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया है कि  यदि लाभार्थी को स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसे लाभार्थी अपना आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नं० सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments