बलिया। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु विभागीय वेबसाईट- www.upagriculture.com पर 02 जुलाई से लक्ष्य पूरा होने तक जिन किसान भाईयों के द्वारा ऑनलाइन सोलर पम्प की बुकिंग की गयी है और वे प्रतीक्षा सूची में है। प्रतीक्षा सूची से जिनकी बुकिंग कन्फर्म हो गयी है। उन कृषकों को पोर्टल के माध्यम से किसान पंजीकरण में फीड मोबाईल नम्बर पर मैसेज प्राप्त हो गया हो तो उन किसान भाईयों से अपील करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पोर्टल के माध्यम से टोकन जनरेट कर कृषक अंश की धनराशि को टोकन पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्धारित सम्बन्धित बैंक में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करे। इस क्रम में 2एच०पी०सोलर पम्प हेतु कृषक के पास 4इंच की बोरिंग, 3 एवं 5 एच०पी० हेतु 6इंच की बोरिंग, तथा 7.5 एवं 10 एच०पी० हेतु 8इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है।
0 Comments