बलिया। युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को बसन्तपुर खेल मैदान कोविड-19 अस्पताल के पास, विकास खण्ड हनुमानगंज में होना था। उक्त कार्यक्रम 24 एवं 25 अगस्त को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है। खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागी ही जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। उक्त खेल प्रतियोगिता में 24 अगस्त को एथलेटिक्स बालीबाल, (प्रत्येक टीम में अधिकतम 08 खिलाड़ी), एवं कबड्डी (प्रत्येक टीम में अधिकतम 08 खिलाड़ी), तथा 25 अगस्त को भारोत्तोलन एवं कुश्ती में ग्रामीण पुरूष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामानुज यादव ने दी है।
0 Comments