बलिया : जिले के ऐसे दिव्यांग छात्र/छात्रायें, जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वे कार्यालय में सम्पर्क करें


बलिया। जनपद के समस्त दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के शैक्षणिक पुनर्वास एवं कौशल विकास के उद्देश्य से डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है। इस विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजनों हेतु आरक्षित हैं, तथा आरक्षित सीटों का 50 प्रतिशत सीटें दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020. राज्य सरकार द्वारा स्वीकार की जा चुकी है तथा दिव्यांगजन अधिनियम, 2018 राज्य में क्रियान्वित किया जा चुका है, जिसमें दिव्यांगजनों के शैक्षणिक पुनर्वास के संदर्भ में विस्तृत प्राविधान किये गये हैं। डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय पूर्णतया बाधारहित अवसंरचना के साथ सुगम संसाधनों के माध्यम से शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जनपद के ऐसे दिव्यांग छात्र/छात्रायें, जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वे डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहानरोड, लखनऊ में अपना प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।






Post a Comment

0 Comments