बलिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि नये मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन हेतु मतदेय स्थलों के शत्-प्रतिशत भौतिक सत्यापनोपरान्त अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन किये जाने के पश्चात मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अगस्त को कर दिया गया है। उक्त मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकण अधिकारी के कार्यालय में 22 से 28 अगस्त तक अवधि में निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
आलेख्य प्रकाशित मतदान स्थलों की सूची पर आपत्ति एवं सुझाव 28 अगस्त तक आमंत्रित है। कृपया आयोग के मानक के अनुसार मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची पर यदि कोई आपत्ति/सुझाव हो तो इस कार्यालय में अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है ताकि सम्यक् जांचोपरान्त मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रूप दिया जा सके।
0 Comments