विदुर नीति : इन 8 गुणों के कारण इंसान को मिलती है हर क्षेत्र में सफलता और मान-सम्मान


महात्मा विदुर महाभारत काल के महान नीतिज्ञ थे. वे राजा धृतराष्ट्र के महामंत्री थे. उन्होंने उन 8 गुणों को बताया है जिसके होने से व्यक्ति की प्रसिद्धि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती है.

महात्मा विदुर को नीति का बहुत बड़ा जानकार माना जाता है. वे महाभारत काल में महाराजा धृतराष्ट्र के महामंत्री और दासी पुत्र थे. विदुर समय –समय पर महाराजा धृतराष्ट्र को राष्ट्रहित, मानवहित और प्रजाहित के बारे में अनेक बातें बताया करते थे. उनकी ये अनमोल बातें आज भी लोगों का मार्गदर्शन ही नहीं कर रही है बल्कि उन्हें आज के समय में भी मुश्किलों से निकालकर तरक्की की ओर ले जा रही हैं.

महात्मा विदुर ने मनुष्य के अंदर निहित उन 8 गुणों को बताया है जिनके पालन करने से इंसान की प्रसिद्धि पूरी दुनिया में फैलती है. उन्हें हर क्षेत्र में सफलता और मान सम्मान मिलता है. आइये जानें इन 8 गुणों के बारे में:-

बुद्धि का सदुपयोग:

1. महात्मा विदुर ने बुद्धि के होने से अधिक उसके सदुपयोग को अधिक महत्पूर्ण बताया है. उनके अनुसार जो व्यक्ति अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करता है. उसे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. उसकी ख्याति चारों ओर फैलती है.

2. महात्मा विदुर के अनुसार जिस व्यक्ति का स्वभाव सहज और सरल होता है. समाज में हर लोग उसका सम्मान करते हैं और उन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं.

3. महात्मा विदुर के अनुसार जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों (मन) को अपने बस में रखता है. उसे समाज में हर जगह मान–सम्मान प्राप्त होता है.

4. ज्ञानी व्यक्ति की पूंछ हर जगह होती है. अपने ज्ञान की वजह से वह पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त करता है.

5. विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति पराक्रमी और साहसी होता है. वह पूरी पृथ्वी का भोग करता है. कहा भी गया है कि वीर भोग्या वसुंधरा.

6. जो व्यक्ति स्थिति–परिस्थिति को देखते हुए सोच–समझकर बात करता है, उसे दुनिया का हर कोई पसंद करता है.         

7. विदुर के अनुसार दान करने पर व्यक्ति की कीर्ति में वृद्धि होती है. वह हर जगह आदर और सम्मान प्राप्त करता है.

8. जो लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्हें हर जगह सम्मान मिलता है एवं ऐसे लोगों के साथ हर समय लोग खड़े रहते हैं.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Comments