मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने से घर में संपन्नता आती है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा में उनके प्रिय ये पांच फूल जरूर चढ़ाएं. आइए जानते हैं इनसे क्या लाभ होता है.
लाल गुड़हल : लाल रंग वाला गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को लाल गुड़हल का फूल अर्पित करने से धन संपदा आती है. समृद्धि में वृद्धि होती है.
सफेद कनेर : सफेद कनेर का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से घर में सुख-शांति आती है. तनाव से मुक्ति मिलती है. कहते हैं जिस घर में कनेर के फूल के पेड़ लगा हो वहां धन का अभाव नहीं होता. ये मन को शांत रखता है.
लाल गुलाब : लाल गुलाब की सुगंध से देवी लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. देवी लक्ष्मी को शुक्र का स्वामित्व प्राप्त है. लाल गुलाब देवी को अर्पित करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है जिससे भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. साथ ही धन संपदा में बढ़ोत्तरी होती है.
गेंदा : गेंदे का फूल भगवाना विष्णु का प्रिय माना जाता है. मान्यता है कि शुक्रवार को महालक्ष्मी को ये फूल चढ़ाने से वो प्रसन्न होती हैं. गेंदे के फूल अर्पित करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है.
कमल : मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हैं. सभी फूलों में कमल उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है. कमल कीचड़ में खिलता है लेकिन ये सुंदर और निर्मलता का प्रतीक है. कमल पर विराजित देवी लक्ष्मी उसी व्यक्ति पर मेहरबान होती हैं जो बुरे समाज में भी कमल की तरह निर्मल रहे. पाप से कोसों दूर.
0 Comments