बड़ा हादसा : नदी में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत


खरगोन, 18 जुलाई: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बड़े हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां धार और खरगोन जिले की सीमा में खलघाट स्थित नर्मदा नदी में यात्री बस गिर गई। बताया जा रहा है कि है, यात्री बस इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही थी, तभी अचानक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि, पूरी की पूरी बस नदी में समा गई, जिस निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई, जहां ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।

कुछ इस तरह हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बस इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही थी, तभी अचानक नर्मदा नदी के पुल पर संतुलन बिगड़ने से बस रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। नदी में गिरते ही बस पूरी तरह पानी में डूब गई, जिसके बाद इस हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

बस में सवार थे 40 यात्री

हादसे का शिकार हुई यह बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बताई जा रही है, बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोगों के शव नदी से निकाले गए हैं, जिस ब्रिज पर हादसा हुआ है, यह ब्रिज काफी पुराना बताया जा रहा है। साथ ही इस बीच का आधा हिस्सा धार जिले में तो वहीं आधा हिस्सा खरगोन जिले में आता है, जिस रोड पर यह हादसा हुआ, वह रोड महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ता है।

अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना

इस बड़े हादसे की सूचना आला अधिकारियों को लगी, वैसे ही हड़कंप मच गया, जहां तुरंत संभागायुक्त ने धार और खरगोन दोनों ही जिले के कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचने के दिशा निर्देश दिए। इतना ही नहीं हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भी पुलिस की टीम और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे, जहां फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 





Comments