बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है तो कि जनपद के समस्त दिव्यांग बन्धुओं (जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र हो अथवा न हो) से अपील की जाती है कि आप अपना U.D.I.D. कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण हेतु अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायक/कम्प्यूटर आपरेटर से सम्पर्क कर www.swavlambancard.gov.in पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण में किसी प्रकार की समस्या आने पर अपने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (मो०-नं०--9454464611) अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी (मो० नं०-9412395003) अथवा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (मो0नं0-9076600533) (विकास भवन) बलिया से तत्काल सम्पर्क करें।
0 Comments