अनाथ अर्चना को मिला सगड़ी विधायक का मुकम्मल आसरा


कितना खौफ़ होता हैं रात के अंधेरो का,

पूँछ उन परिन्दों से जिनके घोसले नहीं होते। 

धन दौलत और सम्पन्नता तो बहुतेरे लोगों में पाई जाती है परन्तु कलेजे करूणा, मन मस्तिष्कऔर हृदय में सहृदयता तथा ऑखों में असहाय, अनाथ और अशक्त लोगों के प्रति सच्ची और ईमानदार संवेदनशीलता  बिरले लोगों में होती है। सम्पन्नता और सक्षमता के साथ-साथ हर सीने में सहयोग, सहकार, सहिष्णुता और सहृदयता विचरण करने लगे तो एक स्वस्थ्य, समरस और सुन्दर समाज का स्वप्न स्वयमेव साकार होने लगता है। विशेष रूप से हमारे समाज का नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधियों में यह गुण आ जाए तो हमारे समाज में अनाथ, अशक्त और असहाय दूर-दूर तक नजर नहीं आयेंगे। सगडी की महान जनता आज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। क्योंकि सगड़ी के नव निर्वाचित विधायक और पूर्वांचल के प्रतिभाशाली तथा परिश्रमी सर्जन डॉ. एच एन सिंह पटेल ने सगड़ी विधानसभा के कडेरूआ गाँव की अनाथ अर्चना पटेल को गोद लेकर मानवता के साथ-साथ एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और संवेदनशील नेता होने का अनूठा संदेश दिया हैं। हमारे होनहार विधायक का यह अनूठा प्रयास समाज के सम्पन्न और सक्षम लोगों के लिए अनुसरणीय हैं। एक अनाथ बच्ची को गोद लेना बहुत ही दुष्कर और जिम्मेदारियों के एहसास से भरा हुआ कार्य होता है। क्योंकि-गोद लेने वाले को अनाथ बच्चे को महज माता-पिता का स्नेह, प्यार और दुलार ही नहीं देना पडता है बल्कि अनाथ बच्चे को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक, और बौद्धिक रूप से तंदुरुस्त और जवान करना पडता है। कुछ सपने हम माॅ-बाप के मजबूत कंधों के सहारे ही देख पाते हैं। डॉ. एच एन सिंह पटेल के गोद लेने से अर्चना पटेल जैसी बच्ची भी वह सारे सपने देख सकती है जो बच्चे माता-पिता के आसरे देखते हैं। सगडी विधायक के इस नेक कदम से अनाथ अर्चना पटेल को आशा, विश्वास और उम्मीद से परिपूर्ण जीवन जीने का अवसर मिला है। एक जिम्मेदार माता-पिता का यह महत्वपूर्ण दायित्व है कि-वह अपने औलाद को समुचित स्नेह प्यार दुलार देने के साथ-साथ औलाद को वर्तमान दौर की चुनौतियों से लडने-जूझने की सामर्थ्य और समझदारी से पूरी तरह लैश कर दे। शहीद सौदागर सिंह, स्वामी सत्यानंद शास्त्री, बाबू इन्द्रासन सिंह, लौह पुरुष रामकुॅवर सिंह, स्वाधीनता संग्राम सेनानी राम सुन्दर पाण्डेय, श्री राम जन्म यादव, महान शिक्षाविद प्रखर वक्ता पंचानन राय, विधायी शिष्टाचार के मर्मज्ञ बरखू राम वर्मा जैसी विभूतियों के कबीले के वर्तमान सरदार डॉ. एच एन सिंह पटेल ने अनाथ अर्चना पटेल का माता-पिता होने का दायित्व लेकर सगड़ी का सच्चा सरदार होने का परिचय दिया है। 

पुरखों की निशानी को जो सहेज कर चलता है,

वही विरासत का सच्चा हकदार होता हैं। 

जो सर पर हमेशा कफन बाॅध कर चलता है,

वही कबीले का असली सरदार होता हैं।


मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता 

बापू स्मारक इंटर काॅलेज दरगाह, मऊ।




Comments