कड़ाके की ठंड में भी सफल रहा FLN प्रशिक्षण भुगतान अभियान, 484 खातों में पहुंची बकाया धनराशि


बलिया। विगत दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद FLN प्रशिक्षण की बकाया धनराशि प्राप्त कराने में सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर दिया गया सहयोग अविस्मरणीय रहा। संगठन के लिए संगठित होकर विशेष रूप से सुशील चौबे जी, अमरेश बहादुर सिंह, शशिकांत चौबे जी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं उनकी पूरी कार्यालय टीम का योगदान सराहनीय रहा।

अन्य शिक्षा क्षेत्र से होने के बावजूद भी श्री नित्यानंद तिवारी जी को दुबहर शिक्षा क्षेत्र का विशेष प्रेम खींच लाया, जिससे अभिभूत होकर उनका सहयोग काबिले-तारीफ रहा, जिसे चाहकर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं अध्यापिका बहनों ने भी पूरी तन्यता के साथ समर्पण भाव से सहयोग प्रदान किया।

इन्हीं संयुक्त प्रयासों का प्रतिफल है कि कुल 494 खाता धारकों में से 484 लोगों के खातों में FLN प्रशिक्षण की लंबे समय से बकाया धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। शेष 11 खातों में तकनीकी त्रुटि के कारण धनराशि नहीं पहुंच पाई है, जिसे शीघ्र ही दूर कर भुगतान सुनिश्चित किए जाने की संभावना है।

इस उपलब्धि पर सभी सहयोगियों एवं शिक्षकों द्वारा कदम से कदम मिलाकर दिए गए सप्रेम समर्थन के लिए समरजीत बहादुर सिंह, प्रा० शि०संघ ने सादर आभार व्यक्त किया है।



Post a Comment

0 Comments