बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री नाथ बाबा मठ, नगपुरा में आयोजित ऐतिहासिक खिचड़ी मेला एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सर्व समाज विकास ट्रस्ट के प्रमुख रणजीत सिंह ‘पप्पू’ तथा श्री श्री 1008 बाबा अमरनाथ जी सोसाइटी, नगपुरा के अध्यक्ष छुन्नन सिंह के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम नववर्ष 2026 को मंगलमय बनाने की कामना के साथ संपन्न हुआ। रणजीत सिंह ‘पप्पू’ ने बताया कि लगातार चार वर्षों से खिचड़ी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों, सोसाइटी के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठजनों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मंच संचालन करून पाण्डेय ‘पिंटू बाबा’ ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री 1008 बाबा अमरनाथ जी के चरणों में पूजा-अर्चना एवं मंगलाचरण के साथ हुई। इसके पश्चात संतों एवं आयोजकों ने मकर संक्रांति के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। पूरे मठ परिसर में भक्ति, आस्था और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में श्री नाथ बाबा मंदिर के महंत पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरी जी महाराज, रसड़ा विधायक उमाशंकर के अनुज एवं छात्र शक्ति के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह, सुभासपा के सुनील सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, चिलकहर प्रमुख आदित्य गर्ग, सारथी सेवा संस्थान के प्रमुख संजीव गिरी सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ऐतिहासिक मेले के दौरान पारंपरिक झांकियां, मनोरंजन के साधन और लोक संस्कृति से जुड़े आकर्षक दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक गोलू राजा, काव्य कृष्ण मूर्ति एवं सनी पांडेय ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। देर शाम तक दर्शक गीत-संगीत पर झूमते नजर आए।
आयोजन समिति में सत्यदेव तिवारी, बिरजन सिंह, जय प्रकाश सिंह, अरुण पांडेय, मनजीत सिंह, महात्मा सिंह, विजय सिंह, मुन्ना सिंह, श्यामवरन सिंह, गिरीश सिंह, आलोक सिंह, जनार्दन राजभर, शेषनाथ सिंह, गुड्डू गुप्ता, सुनील सिंह, परशुराम सिंह, सुभाष सिंह, राजशेखर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे। श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसे हजारों लोगों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक एकता को सुदृढ़ करते हैं। यह आयोजन श्री नाथ बाबा मठ ट्रस्ट नगपुरा एवं सर्व समाज विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।








0 Comments