बलिया : अभिभावकों ने बच्चों के प्रवेश को लेकर डीएम को सौपा पत्रक



बलिया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर पीड़ित अभिभावकों ने नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम द्वारा आरटीई एक्ट 2009 के तहत प्रवेश लेने के संबंध में पत्रक दिया। पीड़ित अभिभावकों का आरोप है बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद आरटीई एक्ट 2009 से आक्षादित बच्चों का प्रवेश पत्र जारी किया गया है। आरटीई प्रवेश के प्रथम चरण 2022-23, 6 अप्रैल से आरंभ हो गया है। उपरोक्त वर्णित प्रवेश पत्र लेकर चयनित बच्चों के अभिभावकों कई बार विद्यालय से सम्पर्क किया गया। परन्तु अबतक उन सभी छात्रों को अबतक प्रवेश नहीं मिल सका। अंतिम रूप उक्त विद्यालय ने ऐसे किसी भी छात्राओं को  प्रवेश लेने से इनकार कर दिया गया। इस बाबत विद्यालय प्रवेश समिति ने आरोप लगाया कि विगत  3 वर्षों से आरटीई एक्ट 2009 के तहत पढ़ने वाले छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति विद्यालय को नहीं मिल सकी है। इसलिए प्रवेश नहीं लिया जायेगा, आप लोगों को जो भी करना है वह करे। पत्रक के माध्यम से अभिभावकों ने जिला प्रशासन से बच्चों का आरटीई एक्ट 2009 के तहत जारी प्रवेश पत्र उपरोक्त वर्णित के अनुसार नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम  में प्रवेश लिये जाने के प्रभावी आदेश जारी करने की मांग की है। 

पत्र सौंपने वालों में जय शंकर वर्मा, रविकांत पांडेय, राकेश गुप्ता, संजय प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, रविंद्र वर्मा, रमेश कुमार गुप्ता आदि अभिभावक के नाम उल्लेखनीय हैं।

*रिपोर्ट-कृष्ण कांत पांडेय*




Post a Comment

0 Comments