अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम की जयंती का हुआ आयोजन


सलेमपुर, देवरिया। हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष सलेमपुर तहसील के सोहनाग धाम में इसी तिथि पर अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 03 मई 2022 को परशुराम जयंती है। इस दिन भगवान परशुराम की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है और शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील क्षेत्र से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर भगवान श्री परशुराम का दिव्य स्थान स्थित है। जहां एक बहुत बड़ा सरोवर भी बना हुआ है 3 मई दिन मंगलवार को अक्षय तृतीया को यहां विशाल मेला लगता है तथा दूर दराज के लोग यहां उपस्थित होकर भगवान श्री परशुराम का दर्शन करते हैं। हर वर्ष की तरह भगवान श्री परशुराम की तीर्थ स्थान सोहनाग क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की जयंती भव्य तरीके से मनाई गई। 

जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और मुख्य अतिथि के रूप में गिरीशचंद्र तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी रामपुर कारखाना विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौरसिया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता आंजनेय दास जी महाराज अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक श्री गंगाधर शुक्ला जी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने का कार्य आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जयंती के अवसर पर गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम हम लोगों के आराध्य हैं और इनका दिव्य स्थान ग्राम सोहनाग में स्थित है आज उनकी जयंती का दिन है जो हमारे विप्र समाज के पूजा अर्चन तथा जीवन को सुखद बनाने मैं सहयोगी है भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं। हम सभी को उनके प्रति आस्था रखना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत की योजना से इस स्थान को दिव्य बनाने के लिए सहयोग की बात कही वही तथा यज्ञ शाला का शिलान्यास भी किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनय शंकर तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का आईना होता है और आज के परिवेश में ब्राह्मण को शिखा तिलक तथा जनेऊ का धारण करना चाहिए क्योंकि विप्र समाज का यह एक बड़ा पहचान है। जो हमारी संस्कृति और हमारे सनातन धर्म की पहचान जानी जाती है। सनातन धर्म के आंजनेय दास जी महाराज ने कहां की धर्म नीति की प्रतिमूर्ति भगवान परशुराम हैं। हमें इनकी आराधना तथा इनकी उपासना करना चाहिए सत्संग भवन बनाने के लिए विनय शंकर तिवारी ने शिलान्यास कर पूरा सहयोग देने की बात कही अक्षय तृतीया पर श्री भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम के आयोजक श्री गंगाधर शुक्ला ने बताया कि ब्राह्मण समाज को सभी वर्गों के लिए अच्छी सोच रखनी चाहिए जिससे एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो ग्राम सोहनाग में भगवान परशुराम की तपोस्थली है। यहां के सरोवर में स्नान करने से चर्म व कुष्ठ रोग समाप्त हो जाते हैं। यह भगवान परशुराम की कृपा है पर्यटन की बात की जाए तो भगवान श्री परशुराम ने यहां तपस्या कर इसे साधना का भी क्षेत्र बना दिया यहां वेद की शिक्षा विप्र समाज के बच्चे संस्कृत विद्यालय में लिया करते हैं और देश और विदेश में अपनी एक नई पहचान सनातन धर्म और संस्कृत तथा संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते हैं। 

कार्यक्रम की शुरुआत पूजनप्दर्शन से किया गया तथा फूल माल से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान भी हुआ तथा देश के चौथे स्तंभ पत्रकार गणों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विप्र समाज के कर्णधार अखिलेश शुक्ला नारायण जी, श्री बंशीधर शुक्ला, चक्रधर शुक्ला, दयाधर शुक्ल, भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी, परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र, अशोक पांडे, प्रमोद मिश्र, अरविंद पांडे, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, करुणेश सिंह, ललन सिंह, अवधेश सिंह, राम नयन जी, पवन उपाध्याय, संदीप श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, दीपक तिवारी, पप्पू पांडे, अभिनीत उपाध्याय, जिला संघ कार्यवाहक वेदप्रकाश दुबे, रविकांत तिवारी, राजन शुक्ला, आदित्य शुक्ला, सब्बू पंडित, चंद्रकांत शुक्ला, अजीत मिश्रा, लल्ले तिवारी, सुधाकर मिश्रा, विजय भूषण तिवारी, अरविंद पांडे आदि प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। 



Comments