पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले चिकित्सक के दोषी पाए जाने पर हुई कार्यवाही


सलेमपुर, देवरिया। पत्रकार एकता समन्वय समिति सलेमपुर के प्रभारी पत्रकार शिवाकांत तिवारी से सीएचसी सलेमपुर में  तैनात डॉक्टर राजेश कुमार द्वारा  दुर्व्यवहार की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ द्वारा जांच रिपोर्ट के बाद चिकित्सक को सलेमपुर से हटाकर जिला मुख्यालय सब्द्ध कर दिया गया। 

शिवकांत तिवारी से समाचार संकलन के दौरान सलेमपुर में चिकित्सक राजेश कुमार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिससे आहत पत्रकार ने 8 अप्रैल को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वामित्र मिश्र जी व जिला उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा तत्काल जिला चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक पांडेय से मामले की जांच कराकर दोषी चिकित्सक पर कार्यवाही की पुरजोर मांग की गई थी। 

जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक पांडेय द्वारा डाँ. राजेश कुमार को दोषी पाए जाने पर सलेमपुर से हटाकर देवरिया मुख्यालय सब्द्ध किया गया राजेश कुमार को हटाए जाने पर व्यापार मंडल के साथियों और पत्रकार संगठन के साथियों ने न्याय की जीत पर  शिवाकांत  तिवारी को बधाई देकर  कहा की सत्य की जीत हमेशा होती हैं आप संघर्षों के साथ हमेशा लड़े हैं और हमेशा गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं यही आप की कला हमारे व्यापार मंडल और पत्रकार संगठन में मजबूती देता है इस न्याय को लेकर शिवाकांत तिवारी ने अपने आत्मदाह की बात को वापस लिया और सभी साथियों और मित्रों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 



Comments