पूर्वोत्तर रेलवे : अध्यक्ष रेलवे बोर्ड श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने रेल राजस्व में वृद्धि हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक

 


गोरखपुर 06 मार्च, 2022: अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा, अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्षों, तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबन्धकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाप्रबन्धक सभागार में 06 मार्च, 2022 को रेल राजस्व में वृद्धि हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।  

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री त्रिपाठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन गाड़ियों में यात्रियों का दबाब ज्यादा है उनमें आवश्कतानुसार अतिरिक्त कोच लगाये जाये। पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिये अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने ’डोर टू डोर’ डिलीवरी हेतु योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेल राजस्व में वृद्धि के लिये बैठक में आए सुझावों के जमीनी कार्यान्वयन पर बल दिया। 

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्री त्रिपाठी द्वारा रेल राजस्व में वृद्धि हेतु दिये गये सुझाव का पूर्णतः पालन किया जायेगा।

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से रेल राजस्व बढ़ाने हेतु किये जा रहे कार्यो तथा भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से लोड होने वाले सामग्रियों का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे पर बिना टिकट यात्रियों के विरूद्ध चलाये जा रहे टिकट जांच अभियान से अभी तक रू. 89 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इस मद से रू. 100 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने कहा कि पार्सल हैंडलिंग के लिये अतिरिक्त स्टेशनों को चिन्ह्ति किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि रेल उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार सुविधा प्रदान करने के लिये नये गुड्स शेड विकसित किये जा रहे है।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।






    

























 

Comments