पूर्वोत्तर रेलवे : अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने किया बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं का निरीक्षण




गोरखपुर 06 मार्च, 2022: अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा, अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्षों, तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबन्धकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 06 मार्च, 2022 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया। 

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं के निरीक्षण के दौरान कहा कि बेहतर प्रशिक्षण देकर रेलकर्मियों को और अधिक कार्यकुशल बनाने की आवष्यकता है। इलेक्ट्रानिक इंटरलाॅकिग एवं आई.पी.एस. लैब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इन कार्यों के बेहतर प्रशिक्षण से हमारे रेलकर्मी अधिक कार्यकुशल होगे, जिससे निजी एजेन्सी द्वारा किये जा रहे एनुअल मेन्टीनेन्स कान्ट्रैक्ट पर निर्भरता कम होगी, जिससे रेल राजस्व की भी बचत होगी। उन्होेंने फील्ड में होने वाली विफलताओं को केस स्टडी के रूप में कोर्स में सम्मिलित करने का निर्देश दिया। जिससे समान तरह की विफलताओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगायी जा सकेगी। 

प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री त्रिपाठी ने कहा कि यहां आप सभी अपना ज्ञान और कौषल बढ़ाये तथा फील्ड की समस्याओं पर भी यहां चर्चा कर उसके समाधान का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि फील्ड सुपरवाइजर रेलवे के स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि रेलकर्मी के लिये सच्चाई एवं कठिन परिश्रम पहली आवश्यकता है, जिससे यात्री एवं गुड्स का संरक्षित परिवहन संभव हो पाता है। इस रेलवे पर विद्युत लोको एवं ओ.एच.ई. नया है, इस क्षेत्र में काम करने वालों के लिये उसका ज्ञान बेहद आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया तथा भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

प्रशिक्षण केन्द्र में बने माडल यार्ड, जहां पर प्वाइंट मशीन, थिक वेब स्वीच तथा स्वीच सेटिंग डिवाइस एवं कम्प्लीट ट्रैक स्ट्रक्चर एवं सिगनल व्यवस्था लगायी गयी है, के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने कहा कि यहां पर रेलकर्मियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ भारतीय रेल के उपक्रम जैसे-राइट्स, इरकाॅन एवं आर. वी. एन. एल. के कर्मियों का भी प्रशिक्षण निर्धारित शुल्क पर दिया जा सकता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा एवं वरिष्ठ रेल अधिकरियों ने बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।



Comments