पटना (बिहार)। पटना में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, शनिवार की देर शाम पटना पुलिस की एक टीम ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ के पास एक अपार्टमेंट में छापेमारी की। दरअसल, शनिवार की देर शाम पटना पुलिस की एक टीम ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ के पास एक अपार्टमेंट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट से तीन युवतियों और चार युवकों को एक साथ पकड़ा, साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
सभी युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस एयरपोर्ट थाना पहुंची। उसके बाद एयरपोर्ट थाना पर पटना के एसएसपी, सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की हैं। पटना के एसएसपी ने बताया कि एक बड़े सेक्स रैकेट की बात सामने आई है। सभी धंधेबाजों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
जिस अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी की है उसमें कई बड़े और हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की तब सेक्स रैकेट नेटवर्क का खुलासा हुआ। फिलहाल पटना एसएसपी एमएस ढिल्लों ने इस मामले में बहुत कुछ बताने से इनकार कर दिया है। उनका दावा है कि पुलिस इस मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है और रविवार को आधिकारिक तौर पर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएग।
पुलिस ने फ्लैट के अंदर से एक डायरी भी जब्त की है जिसमें कई महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी शेयर की गई है. इस डायरी में कई ऐसे लोगों के नंबर दर्ज हैं जो ग्राहक के तौर पर सेक्स रैकेट से जुड़े हुए थे। एसएसपी एमएस ढिल्लो की मानें तो इस पूरे मामले में और गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी जारी थी।
0 Comments