लखनऊ 05 मार्च 2022। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022’’ के चौथे दिन का पहला मैच आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में मैकेनिकल फ्यूल व ट्रैक्शन टाइगर्स, के मध्य तथा दूसरा मैच पर्सनल वारियर्स व आपरेटिंग एवेंजर्स के मध्य खेला गया।
मैकेनिकल फ्यूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्रैक्शन टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में मात्र 86 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें मनीष ने सर्वाधिक 31 रन तथा राजु लाल मीना ने 16 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल फ्यूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथिलेश साह ने 03 विकेट, विपिन वर्मा व तारिक हुसैन ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल फ्यूल की टीम ने मात्र 13 ओवरों में 05 विकेट खोकर 87 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैकेनिकल फ्यूल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सियाराम मीना ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन तथा संतोष कुमार ने 18 रनांे का योगदान दिया। ट्रैक्शन टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजु लाल मीना ने दो विकेट एवं आलोक व अरविन्द तथा अभिषेक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
टूर्नामेन्ट के दूसरे मैच में पर्सनल वारियर्स, ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये। जिसमें सनत जैन ने सर्वाधिक 32 रन, उदित ने 25 रन, सनी सिंह ने 21 रन, अभिषेक ने 12 रन तथा महेश गुप्ता व सफदर हुसैन ने 11-11 रनों का योगदान दिया। आपरेटिंग एवेंजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुगन्ध गहलोत ने 02 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आपरेटिंग एवेंजर्स की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 19.4 ओवरों में 05 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। आपरेटिंग एवेंजर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओमप्रकाश ने 44 रन, सुगन्ध ने 36 रन, सर्वेश ने 31 रन व संदीप दुबे ने 21 रनों का योगदान दिया। पर्सनल वारियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकलेश मीना, सनत जैन, शिशुओम, तथा सनी ने एक-एक विकेट प्राप्त किये।
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments