बलिया। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मतदाता जागरूकता और चौरा-चौरी शताब्दी समारोह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोहांव विकास खण्ड के भरौली ग्राम सभा में युवाओं का आत्मनिर्भर भारत के लिए उन्मुखीकरण किया गया। नेहरू युवा के तत्वावधान में विकास खंड सोहांव के ग्राम सभा भरौली में शुक्रवार को आत्मनिर्भर युवा भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ो युवतियों ने सहभाग किया। मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शिवानंद राय, शिक्षक डॉ विनोद जी, प्रशिक्षक कुमार अभिषेक और स्वयंसेवक कार्तिकेय राय मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त गड़वार विकास खण्ड की जगदीशपुर ग्राम सभा में जल जागरण अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। साथ ही रसड़ा विकास खण्ड के नरनी ग्रामसभा में युवा स्वास्थ्य और फिट इंडिया से सम्बंधित प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया। साथ ही बांसडीह विकास खण्ड की मुड़ियारी ग्राम सभा में स्वयंसेवक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम हुआ। जिसमें युवा मंडल सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सबको टी शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस द्वारा मास्क वितरण किये गए। सभी कार्यक्रमों में युवाओं को ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि सभी विकास खण्डों में इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं। युवाओं को जागरूक करना नेहरू युवा केन्द्र का मूलभूत उद्देश्य है, जिसके लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं।
0 Comments