विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 : अब 31 जनवरी व 4 फरवरी को चलेगा विशेष मतदाता अभियान


जिलाधिकारी ने की जनपदवासियों से बूथ पर पहुंचने की अपील

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधन कराने एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान मतदाताओं को अपने मतदाता विवरण की जांच और आवश्यक सुधार का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूर्व निर्धारित विशेष अभियान की तिथि 01 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवकाश के कारण उस दिन विशेष अभियान आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर अब विशेष अभियान 31 जनवरी तथा 04 फरवरी 2026 को जनपद के सभी बूथों पर संचालित किया जाएगा, जहां बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि निर्धारित नई तिथियों पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम अवश्य जांच लें। यदि नाम छूट गया हो, त्रुटि हो या किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो समय रहते दावा एवं आपत्ति दर्ज कराकर अपने मताधिकार को सुरक्षित करें। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है, ताकि शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।



Post a Comment

0 Comments