लखनऊ मंडल को दो संवर्गो में ’उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ से सम्मानित





लखनऊ 14 दिसम्बर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के कुशल मार्गदर्शन में लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। आज ’ऊर्जा संरक्षण दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा आयोजित समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल को दो संवर्गो में ’उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। ’वाणिज्यिक भवन’ संवर्ग में (100 कि.वा. से अधिक संयोजित भार) में गोरखपुर जं0 स्टेशन को प्रथम पुरस्कार, ’सरकारी भवन’ संवर्ग में (20 कि.वा. से अधिक संयोजित भार) में गोण्डा रेलवे कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार तथा मड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर श्री धनन्जय कुमार मिश्रा ने स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। 

इस विशिष्ट उपलब्धि पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री धनन्जय मिश्रा तथा उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया तथा लखनऊ मण्डल द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए विशेष प्रयासों की सराहना की। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में दिन प्रतिदिन किये गये कार्यो एवं ऊर्जादक्ष विद्युत उपकरण/उपस्कर, सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण अभियान के प्रयासों के लिए कर्मचारी प्रयासों के माध्यम से अपनी इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं।

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में लखनऊ मण्डल द्वारा मण्डल कार्यालय भवन, मण्डल चिकित्सालय तथा रेलवे स्टेशनों पर कुल 1185 कि.वा क्षमता का रूफ टॉप सौर्य ऊर्जा प्लान्ट की स्थापना का कार्य किया गया। जिससे वर्ष 2020-21 में 10.33 लाख सौर्य यूनिट उत्पन्न की गयी तथा रूपया 50.31 लाख के रेल राजस्व की बचत हुई साथ ही ऊर्जा दक्ष 5 स्टार रेटेड उपकरण का उपयोग,Split AC Automatic Power Factor Correcter, Pump automation & street light automation, Energy efficient blde fans, Conventional fitting  के स्थान पर ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी. फिटिंग का प्रावधान किया गया है। जिससे वर्ष 2020-21 में  2019-20 के सापेक्ष ऊर्जा खपत में 18 प्रतिशत कमी हुई तथा 42.83 लाख यूनिट की बचत की गयी। 

                                         जन संपर्क अधिकारी

                                         पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 




Post a Comment

0 Comments