लखनऊ 14 दिसम्बर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हॉल में दिनांक 15 दिसम्बर 2021 दिन (बुधवार) पूर्वाह्न 11ः30 बजे “42वीं पेंशन अदालत का आयोजन” किया जायेगा।
इस आयोजन की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा की जायेगी। उपरोक्त पेंशन अदालत में मुख्यालय एवं मण्डल के शाखा अधिकारी, बैंक व पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ-साथ नरमू यूनियन/एससी, एसटी/ओबीसी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगें।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments