लखनऊ 20 अक्टूबर 2021। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेल खण्ड पर भारी वर्षा तथा शारदा नदी के बढ़े हुए जल स्तर के कारण भीराखेरी-पलियाकलां स्टेशनों के बीच रेलपथ किमी. 245/7-8 पर मिटटी की कटान तथा जलभराव के कारण दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को चलने वाली गाड़ी सं0 05361/05362 बहराइच-मैलानी-बहराइच विशेष गाड़ियॉ निरस्त कर दी गयी है।
रेल प्रशासन द्वारा उक्त पानी के कटाव से निपटने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए बोल्डर एवं क्वैरी डस्ट प्रभावित स्थान पर पहुॅचाया जा रहा है। इस दौरान समस्त रेल खण्ड़ों पर पेट्रोलिंग की जा रही हैं तथा पुलो पर वाटर लेवल की निगरानी की जा रही है।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
0 Comments