वाराणसी मंडल : अचीवर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय "शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2021" प्रदर्शनी

 



वाराणसी 20 अक्टूबर, 2021; वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर (TFC) में अचीवर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय  "शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2021" प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल  भी प्रतिभाग कर रहा है। उक्त प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल का स्टाल विजिटर्स के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वाराणसी मंडल के स्टाल पर मंडल के स्टेशनों का बदलता स्वरूप, वाराणसी परिक्षेत्र के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, फैन्टम परिपथ के जरिये पी आर एस एवं यू टी एस के निर्बाध संचालन हेतु प्रयोग,औड़िहार में डेमू शेड के निर्माण से लाभ,कोहरे में संरक्षित ट्रेन परिचालन की नई तकनीकी जानकारी, रियल टाइम इंटरएक्टिव सेक्यूरिटी सिस्टम, हॉस्पिटल इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम एवं रेल पथ के अनुरक्षण को प्रभावी बनाने हेतु पोर्टेबल वायरलेस वार्निंग सिस्टम आदि की विस्तृत जानकारी कलात्मक कलर फोटोग्राफ्स  एवं हिन्दी विवरणों  के साथ प्रदर्शित किया गया  है।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Comments