लखनऊ मण्डल : ’कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर’ का हुआ आयोजन

 



लखनऊ 28 अक्टूबर 2021। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021’’ का आयोजन किया जा रहा है। मण्डल में सतर्कता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के ’बहुउददेशीय हाल’ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में ’कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर में 53 कर्मचारियों द्वारा परिवाद दर्ज करायें गये। शिविर में 05 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मेडिकल कार्ड हेतु आवेदन किया। उन्हें अविलम्ब मेडिकल कार्ड अनुमोदित कर कार्ड डाउनलोड कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राप्त करा दिया गया है। उक्त शेष प्राप्त परिवादों को शीध्र मिसिल मंे प्रस्तुत कर निस्तारण कर दिया जायेगा।

 इसी क्रम में मण्डल के गोरखपुर जं0 स्थित स्टेेशन निदेशक कार्यालय, न्यू पिटलाइन एवं ओल्ड पिट लाइन के कार्यालयों, एरिया मैनेजर, गोण्डा कार्यालय एवं बस्ती स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों के लिए ’कर्मचारी शिकायत निवारण कैम्प’ का आयोजन किया गया।

 


Comments