वाराणसी मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में आज 28 अक्टूबर 2021 को भारतेन्दु सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई



वाराणसी 28 अक्टूबर, 2021: वाराणसी मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में आज 28 अक्टूबर 2021 को भारतेन्दु सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी मंडलीय शाखाधिकारी एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक कि अध्यक्षता करते हुये मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने कहा की मंडल प्रशासन के साथ आप सभी सदस्यों की बैठक का मूल उद्देश्य मंडल के स्थानीय यात्रियों की आवश्यकताओं और सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श करना है ताकि हम आपके माध्यम से अपने क्षेत्र के यात्रियों / ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकें । आप द्वारा दिये गये सुझावों एवं स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त यात्री सुविधा के दृष्टिकोण से मंडल स्तर पर यात्री सुविधा के विभिन्न कार्य कराये गये है और साथ ही बहुत से कार्य स्वीकृत किये गये हैं । जिन पर चरण बद्ध कार्य किये जा रहे हैं । हमारे लिये स्टेशनों की स्थानीय आवश्यकताएं महत्वपूर्ण है और हम उसे पूरा करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की प्रणाली उत्तर प्रदेश एवं बिहार से होते हुये पश्चिम से पूर्व की ओर गुजरती है । इस मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 15 जिलों के अन्तर्गत आते है।  वर्तमान में वाराणसी मंडल में कुल 204 स्टेशन हैं जिनमें 120 क्रॉसिंग स्टेशन एवं 84 हॉल्ट स्टेशन है। मण्डल में बड़ी लाइन 1272 कि०मी० है एवं 35 कि०मी० आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है तथा 354 कि०मी० दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में मण्डल में 33 पार्किंग स्टैंड, 16 पे एण्ड यूज शौचालय, 242 कैटरिंग स्टाल एवं 20 मल्टी परपज स्टाल ईकाई आवंटित हैं। मण्डल के 13 स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम/डॉरमेटरी की सुविधा उपलब्ध है।  मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर ए.सी लाउन्ज की सुविधा उपलब्ध है। मण्डल के 122 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। मण्डल के 10 प्रमुख स्टेशनो पर सी.सी.टी.वी कैमरो की सुविधा उपलब्ध है। मण्डल के 10 प्रमुख स्टेशनो पर कोच गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध है। बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म सं-8 साइड पर Video wall की सुविधा उपलब्ध है जिसके माध्यम से ट्रेनों के आवागमन एवं अन्य जानकारी प्रदर्शित की जाती है।वर्ष 2020-2021 में यात्री यातायात के माध्यम से मण्डल ने 0.70 करोड़ यात्रियों को परिवहित करते हुए 404.86 करोड़ आय का अर्जन किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में सितम्बर तक 0.90 करोड़ यात्रियों को परिवहित करते हुए 400.71 करोड़ आय का अर्जन किया। कोविड काल में बन्द की गई सभी गाड़ियों का पुनः संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है शेष कुछ अनारक्षित गाड़ियों को चलाने हेतु प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है।

मण्डल के 120 स्टेशनों पर बुकिंग काउन्टर के अलावा यात्रियों को बेहतर टिकटिंग सेवा देने के कम में 14 स्टेशनों पर 44 जेटीबीएस काउन्टर, 61 स्टेशनों पर एसटीबीए, तथा 41 स्टेशनों पर 71 एटीवीएम का प्रावधान किया गया है। साथ ही साथ यूटीएस एप्स के माध्यम से टिकट प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। मण्डल में आरक्षण टिकटिंग के अन्तर्गत 72 पीआरएस काउन्टर एवं 10 स्टेशनों पर 12 वाईटीएसके उपलब्ध है। मण्डल के 23 स्टेशनो पर counter communication system की सुविधा उपलब्ध है।

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने यात्री सुविधाओं से संबधित महत्वपूर्ण सुझाव दिये । सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर सार्थक चर्चा हुई । मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने विचार विमर्श किया और यात्रियों हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये:-
श्री राजेंद्र कुमार दूबे  सदस्य (रेलवे बोर्ड विशेष हित –यूसुफपुर) ने वाराणसी मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले कटका रेलवे  स्टेशन पर लाइटिंग व्यवस्था में सुधार करने, ज्ञानपुर रोड एवं भीटी स्टेशन की अप्रोच रोड ठीक कराने,समपार संख्या 24 बंद न करने तथा माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर शौचालय एवं पैदल उपरिगामी पुल बनाने की माँग रखी।

श्री शैलेश कुमार त्रिपाठी  -सदस्य (सांसद प्रतिनिधि - देवरिया ) ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2,3 एवं 4 पर प्लेटफार्म शेड बढ़ाने,स्वचालित सीढ़ी के निर्माण में तेजी लाने, बैतालपुर में फुट ओवर ब्रिज का विस्तार करने,भटनी –गोरखपुर के मध्य डेमू चलाने,भटनी एवं देवरिया सदर से लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने, कर्मचारी आवासों को रिपयेर कराने तथा वरिष्ठ नागरिकों की रेल सुविधाएँ बहाल कराने का सुझाव दिया।

श्री विजय नारायण पाण्डेय –सदस्य(पं0 राधेकृष्ण आदर्श शिक्षा संस्थान –मऊ) ने मऊ स्टेशन के पश्चिमी छोर पर टिकट घर बनाने, समपारों पर बने अंडरपास (लो हाईट सब वे) से जल निकासी की व्यवस्था ठीक कराने, मऊ स्टेशन की स्वचालित सीढ़ियों की निरन्तरता सुनिश्चित करने तथा साथ ही उन्होने DRUCC के सदस्यों का नाम एवं नम्बर स भी स्थानिय स्टेशनों पर प्रदर्शित करने हेतु बोर्ड लगाने का सुझाव दिया।

श्री हेमन्त सिंह  (रेल मंत्रालय विशेष हित-बनारस) ने फुलवरिया स्थित रेलवे क्रसिंग संख्या-04 से अतिक्रमण हटाकर दुकानों का निर्माण करने एवं एलार्ट कराने का सुझाव दिया और बताया इससे गरीब लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा और रेल राजस्व भी प्राप्त होगा।

श्री प्रभात कुमार श्रीवास्तव -सदस्य(रेल मंत्रालय विशेष हित-भदोही) ने ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर वाहन स्टैण्ड स्थापित करने, प्लेटफार्म के यात्री शेड बढ़ाने एवं बड़े शेड लगाने तथा पीने के पानी हेतु अतिरिक्त नलों की व्यवस्था करने का सुझाव दिया  ।
श्री अजमल अली खां,सदस्य(प्रतिनिधि सांसद/गाजीपुर –यूसुफ़पुर ) ने यूसुफ़पुर  रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी का ठहराव देने, स्टेशन के प्रतिक्षालय की मरम्मत कराने एवं स्टेशन पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु समरसिबल लगाने का सुझाव दिया।

श्री अमित कुमार अग्रवाल –(प्रतिनिधि चैम्बर आफ कामर्स/बलिया) ने बलिया रेलवे स्टेशन से वाराणसी यात्रा करने के लिए स्लीपर क्लास का टिकट बिक्री कराने, समपार संख्या 25 A पर दोनों साईड के डीवाईडर ठीक कराने, स्वतंत्रता सेनानी का बलिया में समय परिवर्तित करने, समपारों के किनारे के अतिक्रमण हटाकर बागबानी किये जाने तथा सवारी गाड़ियों का किराया सामान्य करने का सुझाव दिया।

श्री सुरेश कुमार शर्मा(उप्र उद्योग व्यापार मंडल/आजमगढ़ ) ने आजमगढ़ स्टेशन की अप्रोच रोड ठीक कराने, नया पार्सल घर निर्मित करने, स्टेशन परिसर में शौचालय बनाने, पे एण्ड यूज पर रेट लिस्ट लगाने, 04650 मऊ-आनन्दपुर के प्रतिदिन संचालन एवं आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गाड़ी को पुनः संचलित करने तथा 05159/05160 सारनाथ एक्सप्रेस, 02670/02659 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, 05022/05021 शालीमार एक्सप्रेस एवं 055135/36 तमसा सवारी गाड़ी का संचालन कराने का सुझाव दिया। उन्होंने मऊ से आजमगढ़ जाने वाली लाइन को प्लेटफार्म संख्या 01 से जोड़ने समेत अन्य परिचालनिक सुधार की मांग रखी जिसपर मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया की मऊ यार्ड रिमाडलिंग के दौरान सभी सुधार कार्य करा लिए जायेंगे।

श्री पंकज मिश्रा, सदस्य (रेल मंत्रालय विशेष हित-कृष्णानगर)- ने बताया की कृष्णानगर स्टेशन पर वरुणा एक्सप्रेस के बंद होने के बाद कोई दैनिक गाड़ी नहीं है। वरुणा के स्थान पर चलने वाली गाड़ी का ठहराव कृष्णानगर  में देने की मांग की। उन्होंने कृष्णानगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी और विद्युत प्रकाश की व्यवस्था ठीक कराने  का सुझाव दिया।

श्री अंगद मिश्रा सदस्य (नवज्योति उत्थान संस्थान-सीवान) ने थावे से वाराणसी वाया सीवान इंटरसिटी ट्रेन चलाये जाने, छपरा ग्रामीण स्टेशन पर यात्री गाड़ियों का ठहराव प्रदान करने, छपरा स्टेशन के दक्षिणी छोर पर शौचालय का निर्माण कराने, सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म सं 01 पर लिफ्ट लगाने, थावे जाने वाली ट्रेनों को सीवान के प्लेटफार्म सं 5 से चलाने तथा वैशाली एक्सप्रेस को 05 मिनट का ठहराव देने   का सुझाव दिया।

श्री चंद्रशेखर उपाध्याय सदस्य (रेल मंत्रालय विशेष हित-वाराणसी) ने रेलवे स्टेशनों  पर मेडिकल स्टोर की सुविधाएँ देने का सुझाव दिया। इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों अथवा स्टेशन अधीक्षकों के पास आवश्यक दवाएँ उपलब्ध रहतीं है।    

श्री राम नरायण बिन्द (प्रतिनिधि सांसद मिर्जापुर) ने वाराणसी- प्रयागराज सवारी गाड़ी पुनः चालू किये जाने की मांग रखी इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की विगत माह ही बनारस  से प्रयागराज रामबाग के लिए दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का संचलन आरम्भ किया जा चूका है।        

श्री सतीश सिंह (रेल मंत्रालय विशेष हित/चंदौली मझवार ) ने रेलवे आरक्षण केन्द्र में आरक्षण करने हेतु वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं को बहाली का सुझाव दिया। 
     
श्री सचिन कुमार सिंह  (रेलवे मंत्रालय विशेष हित- सासाराम) ने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पूर्वांचल के विकास में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्टेशनों के विकास हेतु अनेक सुझाव दिए।  

श्री कौशल कुमार मिश्रा (सांसद प्रतिनिधि–कुशीनगर) ने वाराणसी मंडल पर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की । उन्होंने सिधौना हॉल्ट के पास बने अंडरपास की जल निकासी, औडिहार–जौनपुर के मध्य नौंनमिलिया ग्राम में ट्रैक पार करने हेतु अंडरपास बनाने, कादीपुर के निकट उमरहाँ बाजार में हाल्ट स्टेशन बनाए जाने तथा वरुणा एक्सप्रेस का ठहराव बाबतपुर में देने का सुझाव दिया।

श्री शिवमोहन शिल्पकार (रेल मंत्रालय विशेष हित–आजमगढ़) ने आजमगढ़  रेलवे स्टेशन पर जल जमाव का निस्तारण कराने, आजमगढ़ से शाहगंज के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने, प्लेटफार्म टिकटों का दाम 10 रु करने तथा टिकटों की कालाबाजारी के लिए अभियान चलाये जाने का सुझाव दिया।

श्री अलोक कुमार मिश्रा -सदस्य (रेल मंत्रालय विशेष हित-वाराणसी) ने गोरखपुर को जाने वाली गाड़ियों को वाराणसी जं से तथा प्रयागराज को जाने वाली गाड़ियों को वाराणसी सिटी से चलाये जाने पर चर्चा की तथा इसपर कार्यवाही करने का सुझाव दिया। उन्होंने भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव देने तथा अतिक्रमण हटाने एवं अनधिकृत प्रवेश रोकने का सुझाव भी दिया। उन्होंने वाराणसी ने बताया की वाराणसी मंडल पर शिकायतों का निस्तारण सही तरीके  से किया जा रहा है।

इसके पूर्व बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों/ अधिकारियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक एवं सचिव मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति श्री संजीव शर्मा  ने कहा कि मैं माननीय सदस्यों से अपेक्षा करता हूँ कि इस बैठक में अपने बहुमुल्य सुझावों से अवगत कारायेंगे। यह मंडल पूर्ण रुप से यात्री यातायात पर ही निर्भर है। इसलिये मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष बल दिया जाता है । इस मंडल में यात्री यातायात से होने वाली आय में स भी अपने क्षेत्रों में इस सन्देश को पहुँचा कर रेल प्रशासन की मदद करने का सामर्थ रखते हैं। आप से इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक एवं सचिव मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति श्री संजीव शर्मा  ने किया

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments