लखनऊ मण्डल में सतर्कता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये गये आयोजित

 






लखनऊ 29 अक्टूबर 2021। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021’’ का आयोजन किया जा रहा है। मण्डल में सतर्कता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में ’फर्मो/रेलवे उपभोक्ताओं के लिए ’शिकायत निवारण कैम्प’ का आयोजन किया गया। मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अनुज कुमार सिंह एवं सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री एस.के.संखवार की उपस्थिति में ’परिवाद कैम्प’ में 04 फर्मो द्वारा लीजिंग, पार्किग, पे एण्ड यूज एवं कैटरिंग संबंधी परिवाद दर्ज करायें गये। दो परिवादों का निस्तारण अविलम्ब कर दिया गया। उक्त 02 शेष प्राप्त परिवादों को शीध्र मिसिल में प्रस्तुत कर जल्द ही निस्तारण कर दिया जायेगा। 

इसी क्रम में मण्डल के इंजीनियरिंग, सिगनल एवं दूरसंचार, भण्डार, यॉत्रिक/ईएनएचएम कार्यालय लखनऊ, रेलवे चिकित्सालय बादशाहनगर, वरिष्ठ सी.डी.कार्यालय गोरखपुर एवं लोको शेड/गोण्डा में रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में ’फर्मो/रेलवे उपभोक्ताओं’ ’शिकायत निवारण कैम्प’ का आयोजन किया गया। 

जन संपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 



Comments