बलिया : जमाखोरी न हो, इसके लिए ड्रग विभाग अलर्ट

बलिया: जिले में बुखार के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए सीडीओ प्रवीण वर्मा के निर्देश पर औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने स्पष्ट किया है कि कहीं भी दवाओं की जमाखोरी नहीं होगी। पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहे, इसको लेकर उन्होंने बलिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व पदाधिकारियों से वार्ता की। उनके माध्यम से दवा दुकानदारों को सन्देश दिया कि किसी भी कीमत पर बुखार के सम्बंधित आवश्यक दवाओं के कमी नहीं होनी चाहिए। श्री दीप ने बताया यदि कही से जमाखोरी की शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




Post a Comment

0 Comments