बलिया : बुखार के बढ़ते मरीजों को लेकर जिला प्रशासन सावधान

बलिया: डेंगू-मलेरिया व बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिले में अभी से सावधानी बरती जा रही है। स्वास्थ विभाग को अपनी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के साथ सभी ग्राम पंचायत और नगर निकायों में एंटी लारवा के छिड़काव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा तन्मय कक्कड़ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। फिलहाल जिले में डेंगू के कुल 9 मरीज हैं। प्रभावित गांवों में पानी जमा होने वाली हर संभावनाओं को खत्म किया जा रहा है। एंटी लारवा का छिड़काव जारी है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में फिलहाल 10 बेड का डेंगू वार्ड है और वहां ब्लड बैंक की भी सुविधा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मच्छरदानी सहित 5 बेड की व्यवस्था बहुत जल्द हो जाएगी।





Post a Comment

0 Comments