बलिया : डोर-टू-डोर सर्वे कर बुखार, डेंगू, डायरिया से पीड़ित व्यक्तियों की हो रही पहचान

नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में निगरानी समिति का गठन पूर्व में ही किया गया है। शासन प्रशासन के निर्देशानुसार निगरानी समिति द्वारा अपने अपने वार्ड में डोर-टू-डोर सर्वे करके बुखार, डेंगू, डायरिया से पीड़ित व्यक्तियों की प्रतिदिन पहचान किया जाता है। लक्षणयुक्त व्यक्ति पाये जाने पर मेडिकल किट का वितरण भी सफाई नायकों द्वारा किया जाता है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में रहने वाले लोगों को मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु रोस्टर के अनुसार फागिंग कराई जाती है। साथ ही प्रतिदिन नाला नालियों में तथा जलभराव वाले स्थानों में एण्टी-लारवा, जला मोबिल एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाता है। स्प्रे मशीन द्वारा सेनेटाइजेशन नियमित रूप से प्रत्येक वार्डों में कराया जाता है। नगर क्षेत्र के समस्त डम्पिंग प्वाइंटों से प्रतिदिन कड़ा निस्तारण के बाद उम्पिंग स्थल पर झाडू लगाकर चूना तथा ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाता है। किसी के शिकायत के पश्चात उसका त्वरित निस्तारण विभाग द्वारा कराया जाता है, जिसका निरीक्षण सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा किया जाता है




Post a Comment

0 Comments