महाप्रबन्धक, श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने आज बादशाहनगर’ में नवस्थापित ’ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र एवं पाइप्ड आक्सीजन वितरण प्रणाली का किया शुभारंभ










लखनऊ 04 सितम्बर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव, अपर 
मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में ’मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय बादशाहनगर’ में नवस्थापित ’ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र एवं पाइप्ड आक्सीजन वितरण प्रणाली का शुभारंभ फलक अनावरण कर किया।

     इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर में नवस्थापित इस नये ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है। इस प्लांट के स्थापित हो जाने से चिकित्सालय की सभी 82 बेड पर आक्सीजन गैस पाइप के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उक्त आक्सीजन प्लांट को लखनऊ मण्डल द्वारा दो माह से कम रिकार्ड समय में चिकित्सालय में स्थापित किया गया है। उन्होने कहा कि इस आक्सीजन संयंत्र की स्थापना से मंडल के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को आवश्यकता पड़ने पर आक्सीजन की उपलब्धता सहज रूप से प्राप्त हो सकेगी। उन्होने कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मियों के योगदान की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर सेवाएँ रोगियों को प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

      इसके पश्चात महाप्रबन्धक ने चिकित्सालय के ’नवीनीकृत इमरजेंसी कक्ष एवं हाई डिपेंडेंसी यूनिट’, पुरूष शल्य एवं चिकित्सा वार्ड, रजिस्टेªशन कक्ष व ओ.पी.डी ब्लाक का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीना त्रिपाठी ने मरीजों को फल वितरित किया तथा उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

       तदुपरांत महाप्रबन्धक महोदय ने बादशाहनगर स्टेशन पर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रतीक्षालय, खानपान स्टाल आदि का निरीक्षण किया तथा बादशाहनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर निमार्णाधीन स्टेशन प्लेटफार्म, नवीन रेलवे लाइन, एप्रोच रोड़ को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

        निरीक्षण के दूसरे चरण में उन्होने गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, एप्रोच रोड़ को देखा। गोमतीनगर स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा निर्माणधीन कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया।  
        इसके उपरांत महाप्रबन्धक महोदय ने ऐशबाग स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, स्टेशन प्लेटफार्म का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास एवं निर्माण कार्य योजनाओं को त्वरित गति से उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु निर्देश दिया।

       इसके उपरांत श्री त्रिपाठी ने ऐशबाग स्थित बी.जी.कोचिंग डिपो मे ‘मॉडल कोच’, ‘सिक लाइन’ शेड मे हो रहे ‘रिपेयरिंग’ कार्य एवं पावर कार टेस्टिंग इक्यूपमेंट, पिटलाइन, एवं वाटर रिसाईक्लीलिंग प्लांट का निरीक्षण किया तथा आकस्मिक दुर्घटना के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता को देखा इस अवसर पर डिपो प्रांगण में महाप्रबन्धक महोदय एवं मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने वृक्षारोपण भी किया।

        तदुपरांत महाप्रबन्धक महोदय ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं कर्मचारी हित विषयक चर्चा की।

     इस अवसर पर निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मण्डल के वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय श्री विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री प्रगति यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धमेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर श्री धंनजय मिश्रा, रेलवे चिकित्सक, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

महेश गुप्ता
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 





Comments