लखनऊ 18 सितम्बर 2021: सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2021 मनाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर भी इस अवधि में सभी तिथियों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया। ‘‘स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’’ के अवसर पर डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मार्गदर्शन में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें मण्डल पर संचलन के दौरान गाड़ी संख्या 02555, 05066, 02537, 05018, 05017, 02587, 05029, 05008, 02533, 02590, 12556, 02591, 02595, 02512 02587, 02572 तथा 05043 के वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोचों की शौचालयों, डस्टबिन की उपलब्धता, तथा रेलवे अधिकारियों व सुपरावाइजरों द्वारा सभी ओबीएचएस ट्रेनों की सघन जाॅच की गई। जाॅंच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यात्री डिब्बों में काॅकरोचों, चूहों व अन्य कीटों के पाए जाने की संभावना न हो। इस दौरान चलती ट्रेनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर ओबीएचएस स्टाफ द्वारा सफाई संबंधी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया।
0 Comments