लखनऊ 18 सितम्बर 2021ः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, लोको शेड, गोंडा की तृतीय तिमाही की बैठक वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/लोको शेड गोंडा श्री आशीष मद्धेशिया की अध्यक्षता में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सम्पन्न हुई।
इस बैठक में रेलवे बोर्ड की मानक कार्य सूची के अनुसार राजभाषा के विभिन्न मदों पर चर्चा हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री मद्धेशिया जी ने समिति के सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग की प्रगति की सराहना की और उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि यदि कोई दस्तावेज, परिपत्र इत्यादि केवल अंग्रेजी में हो तो उनका हिंदी अनुवाद मंडल कार्यालय के राजभाषा विभाग से करा लिया जाए ताकि वह द्विभाषी रूप में हो जाये। उन्होंने नोटिंग सहित अपने सभी सरकारी कामकाज हिंदी में करते रहने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के कुल 03 अधिकारी तथा 27 पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात लोको शेड, गोण्डा के सभागार में “प्रौद्योगिकी क्रांति में राजभाषा का योगदान अथवा हिंदी के विकास में रेलवे की अहम भूमिका की सार्थकता‘‘ विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागांे के रेलकर्मियों ने भाग लिया।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
0 Comments