अपात्र राशन लाभार्थियों को लगेगा झटका, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, जानिए- क्या है वजह?

 


राशन कार्ड : अपात्र राशन लाभार्थियों को अब सरकार की तरफ से झटका लगने वाला है, क्योंकि सरकार अपात्रों को अब राशन नहीं देगी. बहुत से लोग जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं वे भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

राशन कार्ड : अगर आपको भी सरकार द्वारा मुफ्त में दिए जा रहे राशन का लाभ मिल रहा है, तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. सरकार जल्द ही राशन कार्ड योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है, ताकि अपात्रों को इसका लाभ न उठा पाएं. जो सही लाभार्थी हो इसका लाभ उसके पास तक पहुंचे. मानक बदलने का प्रारूप भी लगभग पूरा हो चुका है. इस संबंध में राज्यों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है.

आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी ले रहे हैं योजना का लाभ : 

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, देश भर में लगभग 80 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ उठा रहे हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं, जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कि सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मानकों में बदलाव करने का फैसला किया है.

जानिए- क्या है बदलाव करने की वजह : 

इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय के अनुसार मानकों में बदलाव को लेकर पिछले छह माह से राज्यों के साथ बैठकें हो रही हैं. राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल कर पात्र लोगों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं.

इन मानकों को इसी महीने अंतिम रूप दे दिया जाएगा. नए मानक के लागू होने के बाद पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा. अपात्र लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.

'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना' देश के 32 राज्यों में लागू : 

अब तक विभाग की 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना' को 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिसंबर 2020 तक लागू किया गया है. लगभग 69 करोड़ लाभार्थी यानी एनएफएसए के तहत आने वाली आबादी का प्रतिशत इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. हर महीने करीब 1.5 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाकर इसका फायदा उठा रहे हैं.










Comments