फर्जी अंकपत्र से नौकरी करने वाले 22 सहायक अध्यापक बर्खास्त, FIR दर्ज के निर्देश


बाराबंकी, मऊ, बलिया, लखनऊ, सहारनपुर समेत कई जिलों के शिक्षक शामिल

लखनऊ। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश के आदेश पर आज़मगढ़ मण्डल सहित बलिया में सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। काउंसिलिंग व अभिलेख सत्यापन के दौरान 22 अभ्यर्थियों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र फर्जी व कूटरचित पाए गए।

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इनकी सेवाएँ तत्काल समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही, अनियमित रूप से प्राप्त वेतन की वसूली (रिकवरी) करने तथा एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं।

फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त पाए गए अभ्यर्थियों में बाराबंकी, मऊ, बलिया, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर देहात, मीरजापुर, आज़मगढ़, बुलन्दशहर व जौनपुर जनपदों के शिक्षक/शिक्षिकाएँ शामिल हैं।

शिक्षा विभाग का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।




Post a Comment

0 Comments