मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु 21 व 22 अगस्त को आयुष्मान कार्ड शिविर


लखनऊ। स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज) द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं संशोधन कराने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 और 22 अगस्त, 2025 को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (मुख्यालय) के सभागार में सम्पन्न होगा। 


अपर निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा जारी आदेश में समस्त उप निदेशक, सहायक निदेशक, जिला सूचना अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी एवं प्रभारी जिला सूचना कार्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जनपदों से सम्बंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों (राज्य एवं जनपद स्तरीय) को उक्त शिविर की सूचना प्रदान करें, जिससे वे ससमय उपस्थित होकर अपने आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करा सकें। 

साथ ही, शिविर हेतु आवश्यक तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 




Post a Comment

0 Comments