गृह मंत्रालय, भारत सरकार से उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त कर HC कृष्णकांत शर्मा का पुलिस चौकी हनुमानगंज में हुआ स्वागत
बलिया। थाना सुखपुरा के पुलिस चौकी हनुमानगंज में तैनात हेड कांस्टेबल श्री कृष्णकांत शर्मा (दीवान) को गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा पदक पुरस्कार प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर चौकी प्रभारी हनुमानगंज ने श्री शर्मा का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
पदक प्राप्त कर पुलिस चौकी का गौरव बढ़ाने वाले श्री कृष्णकांत शर्मा की इस उपलब्धि से क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों में उत्साह का संचार हुआ है। स्थानीय जनता व सहकर्मियों ने भी उन्हें बधाई दी और इस सम्मान को पूरे बलिया जिले के लिए गर्व की उपलब्धि बताया।
0 Comments