भाकपा (माले) का धरना-प्रदर्शन : बिजली बिल माफ, गरीबों को घरौदी व कर्जमाफी की उठी मांग


पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा :-

बलिया। भाकपा (माले) द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार 20 अगस्त को बलिया रेलवे स्टेशन से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय तक मार्च कर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, बिजली बिल माफ करो, 200 यूनिट मुफ्त बिजली दो, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से कर्ज में फंसी गरीब महिलाओं का कर्ज माफ करो” जैसे नारे लगाए।

धरने को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य श्रीराम चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने न युवाओं को रोजगार दिया, न किसानों को खाद और न ही महंगाई कम की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों और आम जनता की बजाय चंद पूंजीपतियों का विकास कर रही है। योगी सरकार भी महिला हिंसा और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में असफल रही है तथा प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुश्तैनी जमीन पर बसे ग्रामीण गरीबों को घरौदी नहीं मिल रही है, वहीं मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर गरीबों पर भारी-भरकम बिल थोपे जा रहे हैं। माइक्रो फाइनेंस कंपनियां महिलाओं को छोटे-छोटे कर्ज पर ऊँचा ब्याज लगाकर उत्पीड़न कर रही हैं, जिससे कई परिवार पलायन व आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं।

धरने से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

प्रमुख मांगों में – ग्रामीण गरीबों को घरौदी उपलब्ध कराना, बकाया बिजली बिल माफ करना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से गरीब महिलाओं को राहत दिलाना और सरकारी बैंकों से सस्ता कर्ज उपलब्ध कराना शामिल है।

इस अवसर पर वक्ताओं में लक्ष्मण यादव, लाल साहब, बसन्त कुमार सिंह, राधेश्याम चौहान, श्रीराम साहनी, बशिष्ठ राजभर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियाज़ अहमद ने तथा संचालन लक्ष्मण यादव ने किया।




Post a Comment

0 Comments