गोरखपुर 17 अगस्त, 2021: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनेको सराहनीय एवं मानवीय कार्य भी किये जाते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त, 2021 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जोनल सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में प्रशिक्षुओं एवं बल सदस्यों के अच्छे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिये बनाये गये व्यायाम शाला और मनोरंजन कक्ष का उद्घाटन फलक अनावरण कर किया। इस अवसर पर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस व्यायामषाला में अत्याधुनिक उपकरण एवं मनोरंजन कक्ष में इन्डोर खेलों के सामान उपलब्ध कराये गये हैं। यह बल सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मनोदशा में सुधार के लिये अभूतपूर्व कदम है।
अवैध टिकटों की रोकथाम के क्रम में 12 अगस्त, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल मऊ द्वारा चंदन जनसेवा केन्द्र, घोषी (मऊ) के संचालक को अवैध टिकटों के कारोबार में फर्जी आई.डी. से बने दो अदद् ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। 12 अगस्त, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया द्वारा बी.एल.एस. जनसेवा केन्द्र, खनवर मोड, बलिया के संचालक को फर्जी आई.डी. से बने नौ अदद् अवैध टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। 13 अगस्त, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा एवं अपराध आसूचना शाखा, छपरा द्वारा आदित्य कम्प्यूटर एवं आनलाइन जोन नामक दुकान के संचालक एवं सह संचालक को फर्जी आई.डी. से बने बीस अदद् ई-टिकटों के साथ अवैध कारोबार में सम्मिलित पाकर गिरफ्तार किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के 13 अगस्त, 2021 को गोरखपुर के प्लेटफार्म संख्या-9 पर 10 एवं 12 वर्ष के तीन बच्चे लावारिस हालत में मिले, जिन्हें चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा द्वारा 12 अगस्त, 2021 को रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म संख्या-2 पर 14 वर्ष की एक लड़की लावारिस मिली, जिसे चाइल्ड लाइन गोण्डा को सुपुर्द किया गया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
0 Comments