अगानिस्तान में कवरेज कर रहे भारतीय पत्रकार की हत्या


काबुल। अगानिस्तान में तालिबान के का दबाब लगातार बढ़ता जा रहा है। तालिबान का कार्रवाइयों के बीच हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसी दौरान वहां से एक बड़ी खबर मिली है। वहां पर गए हुए एक भारतीय प्रकार की हत्या कर रदी गई। 

जानकारी के अनुसार कंधार में कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी अफगानिस्तान में युद्ध की कवरेज कर रहे थे जिस दौरान उनकी की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार दानिश सिद्दिकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है। दानिश सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान कवरेज से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी। 

इस दौरान दानिश सिद्दीकी के काफिले पर कई बार हमला भी किया गया था, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था। साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को पत्रकारिता के सबसे बड़े पुरस्कार पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था? दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी, बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे। वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के लिए काम कर रहे थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे। इस दौरान अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने ट्वीट किया, ‘कल रात कंधार में एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से बहुत परेशान हूं। भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों के साथ कवरेज कर रहे थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था। उनके परिवार और रॉयटर के प्रति संवेदना.’ उधर दानिश सिद्दीकी की हत्या किए जाने पर सभी पत्रकारों ने रोष प्रकट किया है।



Comments