बलिया : कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम नम्बर-05498-220832 स्थापित

 


कन्ट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की लगायी गयी डयूटी

बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जनपद में आगामी श्रावण मास व बकरीद के त्यौहार पर कावड़ियों/आम जनमानस की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में ई0ओ0सी0 (इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर) स्थापित किया गया है, जिसका लैंड नम्बर-05498-220832 है। 

इस ईओसी इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में निम्न अधिकारियों की तैनाती 15 जुलाई से 22 अगस्त तक शिफ्टवार लगायी गयी है। जिसमें श्री प्रशांत राजन सिंह, वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला कृषि अधिकारी व श्री गंगेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय जिला कृषि अधिकारी को प्रातः 08 बजे से सायं 04 बजे तक, श्री साजन कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय गन्ना अधिकारी व श्री राजेश कुमार पांडेय, परिचारक राजकीय इंटर कॉलेज को अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, श्री अशोक कुमार, कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी तथा श्री विनय कुमार परिचारक राजकीय के इंटर कॉलेज को रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उनके प्रतिस्थानी को ड्यूटी पर आने के उपरांत ही उनकी ड्यूटी समाप्त होगी। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी आपदा कंट्रोल रूम में लगी हुई है, आपदा कंट्रोल रूम की ड्यूटी के साथ-साथ आगामी श्रावण मास व बकरीद के त्यौहार पर कावड़ियों/आम जनमानस की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु स्थापित कंट्रोल रूम की ड्यूटी भी संपादित करेंगे। श्रावण मास व बकरीद के त्यौहार पर कावड़ियों/आम जनमानस की शिकायतों की सूचना श्री भूपेंद्र नाथ तिवारी, न्याय सहायक मो0नं0-9415810605 को देंगे।



Comments