बलिया। आज दिनांक 22.03.2021 को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में नाबालिक, गुमशुदा बच्चों के परिजन व माता-पिता व सम्बन्धित प्रकरणों के जाँच कर्ता क्षेत्राधिकारी/उपनिरीक्षकगण की एक संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अबतक बरामद न होने वाले गुमशुदा के परिजन/जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर आदि के माध्यम से तलाश किये जाने हेतु निर्दशित किया गया। इस गोष्ठी में चाइल्ड लाइन बालकल्याण अधिकारी व अध्यक्ष CWC व संयुक्त अभियोजन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर आदि ने प्रतिभाग लिया तथा सभी जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिजनों से एवं जांच के क्रम में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुनः नये शिरे से गुमशुदा की तलाश करने की योजना बनाई गयी तथा टीम गठित कर तलाश हेतु रवाना किया जायेगा।
0 Comments