डाक विभाग ने की कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए नयी पहल

 


कृष्णा नर्सिंग होम, रायबरेली मे जन्म लेने वाली कन्याओं का सुकन्या खाता खुलवाएगा हस्पताल प्रबंधन

रायबरेली। डाक विभाग द्वारा आम जन को घर बैठे सेवाएँ प्रदान करने हेतु किस कदर समर्पित है, इसकी एक और बानगी आज श्री कृष्णा नर्सिंग होम में देखने को मिली है। डाक विभाग द्वारा कृष्णा नर्सिंग होम के सहयोग से नर्सिंग होम में जन्मी बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए जाएंगे। महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल डाक विभाग व श्री कृष्णा नर्सिंग होम की संचालिका डॉ सुमेधा ने नन्ही कन्याओं का सुकन्या खाता खुलवा कर शुभारंभ किया ।डाक विभाग ने पूर्व में भी घर घर अभियान, चाय पर डाक चर्चा आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन मानस को घर बैठे सेवाएँ प्रदान की है।

अपनी अनूठी पहल एवं हाशिए पर खड़े व्यक्ति तक डाक विभाग की सेवाओं को पहुंचाने के लिए जाने जाने वाले डाक अधीक्षक रायबरेली सुनील कुमार सक्सेना व कृष्णा नर्सिंग होम की निदेशिका डॉ. सुमेधा रस्तोगी द्वारा कु. आशी जायसवाल व कु. अल्फ़िया के परिजनो को सुकन्या समृद्धि योजना  की पासबुक प्रदान की गयी। 

इस अवसर पर श्री सक्सेना ने बताया कि जन्म से 10 वर्ष की बच्चियों के लिए भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को लागू किया गया था। जनपद में माह मार्च में लगभग 1500 व वित्तीय वर्ष में 6000 से अधिक सुकन्या खाते खुलवाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में विगत दिवसों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डाक विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. सुमेधा रस्तोगी के साथ चर्चा के उपरांत इस पहल को कार्यान्वित किया गया है। डॉ सुमेधा के सहयोग से बच्चियों का खाता खुलवाकर प्रारम्भिक राशि को नर्सिंग होम प्रबंधन  द्वारा जमा कराया जाएगा जिसके बाद की राशियाँ खाता धारिका के परिजनो द्वारा जमा की जाएगी। डॉ सुमेधा रस्तोगी ने  बताया कि  उन्हे व कन्या के परिजनो को इस पहल से एक अनूठे आनंद की अनुभूति हुई है तथा उनके इस प्रयास से बच्ची के माता पिता को उसके भविष्य हेतु बचत करने का रास्ता प्रशस्त होगा। डॉ रस्तोगी ने यह भी बताया कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा।



Post a Comment

0 Comments