तेरी इस दुनियां में ऐसा मंजर क्यों है, कही जख्म तो कहीं पीठ पर खंजर क्यों है ?

सुना है कि तू हर जर्रे-जर्रे में रहता है, तो फिर जमी पर कहीं मस्जिद और मन्दिर क्यों है ? 

तू ही लिखता है जब सबका मुकद्दर, तो कोई बदनसीब और कोई मुकद्दर का सिकंदर क्यों है ? 

हालात देश का एक बार फिर दहशत लिये विवशता के तरफ बढ़ चला है। समुद्र के तरह पीछे हटकर कोरोना ने जबरदस्त हमला किया है। लगातार पीड़तों तो की संख्या में इजाफा हो रहा है। राहत की चाहत लिये भारत की खोज करोना की वैक्सीन जमीन पर पूरी तरह उतरपाती खुराफाती करोना का कहर जारी हो गया। सकते में महकमा सरकारी हो गया। आजकल करोना इस सदी की त्रासदी की जो तस्बीर पेश कर रहा है वह सदियों तक भयानक महामारी कि पहचान कायम रखेगा जो मानवता के विनाश का अदृश्य घातक हथियार बन गया है। भारत में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। होली के पर्व के दिन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को 62,714 नए मामले और 312 मौतें दर्ज की गई थीं। बहरहाल, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है। जबकि 291 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है। वहीं देश में अब तक कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाया जा चुका है। 

होली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया है। इस रंगों के त्योहार पर अन्य देशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी सभी लोगों को शुभकामानएं दी है। एक वीडियो संदेश में उप-राष्ट्रपति ने कहा कि रंगों का यह पर्व मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने का है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह त्योहार सकारात्मकता का प्रतीक है। हैरिस ने कहा,' होली की शुभकामनाएं! होली को उन जीवंत रंगों के लिए जाना जाता है जो अपने प्रियजनों पर लगाए जाते हैं। खुशी से भरपूर, होली सभी के लिए सकारात्मकता का प्रतीक है और हमारे मतभेदों को भुलाकर समरसता बनाने का त्योहार है। कोरोना ने एक बार फिर अपनी तेज रफ्तार पकड़ ली है।दुनियाभर में अब तक 12 करोड़ 77 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।, जबकि 27 लाख 96 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे तो कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, लेकिन इस मामले में मेक्सिको भी कुछ कम नहीं है। यहां भी लाखों लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। अब मेक्सिको सरकार ने कोरोना के कारण हुई मौतों के आंकड़ों में संशोधन कर दिया है और कहा है कि देश में कोरोना के कारण जितनी मौतें बताई गई थीं, असल में उससे 60 फीसदी अधिक मौतें हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेक्सिको सरकार ने बीते शनिवार को बताया कि यहां कोरोना के कारण अब तक तीन लाख 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।, जबकि इससे पहले सरकार ने देश में 201,429 मौतों की पुष्टि की थी। इन संशोधित आंकड़ों के साथ अब मेक्सिको दुनियां का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं। मेक्सिको सरकार ने संशोधन से जुड़ी जो रिपोर्ट प्रकाशित की है, उसके मुताबिक महामारी की शुरुआत से लेकर 14 फरवरी तक यहां 294,287 लोगों की मौत हुई है और 15 फरवरी के बाद कोरोना के कारण और 26,772 लोग संक्रमित हुये है। इधर भारतीय परिवेश करोना के दुबारा समावेश से कोहराम मच गया बड़ी शहरों से करोना होते हुते लखनऊ में जबरदस्त धमक पैदा किया। आमजन के साथ ही 12 पत्रकार भी इसकी चपेट में आ गये है: गुजरे एक‌ दिन  में 1368 नए केस यूपी में, 499 लखनऊ कोरोना के केस मिले।करोना टेस्ट कल तक 34666170/119075 हुआ  है जिसमे  करोना पाजटीव 6,15,078 पाये गये सारे आंकड़े दो दिन पहले के है तथा सोसल मीडीया  के माध्यम से प्राप्त हुये है। जिस तरह से कोरोना का साम्राज्य बढ़ रहा हैअगर सावधानी के साथ जीवन का सफर करने में लापरवाही हुयी तो मौत का दायरा गांवों के तरफ बढ़ने में देर नहीं लगेगा। आने  वाला कल भयावह मंजर लिये  विनाश लीला करने को आतुर है इस लिये आप सावधान रहें सतर्क रहें। वर्ना कुछ दीन पहले जब खरौना अटृहास कर रहा था अपनों के बियोंग मे चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है।

इधर करोना भी छोड़ेंगे न हम तेरा साथ वो साथी मरते दम तक का वादा निभाने को तैयार हैं। जिन्दगी एक सफर है सुहाना कल क्या हो किसने जाना। 

जयहिंद 🙏🏻🙏🏻


जगदीश सिह, मऊ

मो0-7860503468



Comments