लखनऊ, दिनांक 15 जनवरी 2021। उ0प्र0 शासन द्वारा केन्द्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत विभिन्न जनपदों के 04 चालू कार्यों हेतु रू0 25 करोड़ 15 लाख 95 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।
इन 04 कार्यों में जनपद सोनभद्र में 03 परसोई से बैलगढ़ी मध्य प्रदेश बार्डर तक मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, चोपन से मध्य प्रदेश बार्डर के किमी0 9 (चैरा) से कुडारी मध्य प्रदेश बार्डर तक वाया सेमिया नेवारी मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, वाराणसी शक्तिनगर मार्ग तथा जनपद गाजियाबाद 01 कार्य मोहननगर-लोनी-वजीरबाद मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 9.00किमी) सम्मिलित हैं।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि केन्द्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी।
0 Comments